कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर गिरा मलबा, रेल यातायात बाधित
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 07:03 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक रविवार को भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से बाधित हो गया। इसके चलते सभी ट्रेनें करीब 4 घंटे लेट हुईं। रविवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली ट्रेनों, रेलकार व सोमवार की सभी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। ट्रेनें बाधित होने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार दोहरी दीवार के समीप भारी बारिश से अचानक सुबह 9 बजे रेलवे लाइन पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। मलबे के गिरने की सूचना मौके पर फंसी रेलकर 72451 के चालक ने बड़ोग और सोलन रेलवे स्टेशन को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अधिक मलबा होने के कारण टीमें कुछ नहीं कर पाईं। मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। वहीं शिमला की ओर जाने वाली शिवालिक एक्सप्रैस को बड़ोग रेलवे स्टेशन जबकि मेल रेलगाड़ी को धर्मपुर स्टेशन पर रोका गया। इसके अलावा शिमला की और आने वाली अन्य सभी ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकवाई गईं। रेल लाइन से पत्थर हटाने के बाद रेलकार को मौके से रवाना किया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद एक बजे ट्रैक को पूरी तरह से बहाल किया गया, जिसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को शिमला के लिए रवाना किया गया।
स्टेशन अधीक्षक सोलन सुरेंद्र परमार ने बताय कि सोलन-बड़ोग के बीच पहाड़ी से मलबा गिर जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है। इस बीच 4 ट्रेनें और एक रेलकार लेट हुई है। पत्थर हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गयाद्ध रविवार को कालका की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सोमवार को सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल