चिंतपूर्णी बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में मिले मोगा पंजाब के युवक की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 06:39 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में उपचाराधीन पंजाब के  26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक पिछले 2 दिनों से अस्पताल में दाखिल था। युवक 2 दिन पहले चिंतपूर्णी बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में मिला था जिसकी सूचना मिलने पर उसे 108 एम्बुलैंस की सहायता से चिंतपूर्णी अस्पताल लाया गया था। युवक के घर-परिवार का पता नहीं लग सका था और अस्पताल में युवक का 2 दिनों से इलाज चला हुआ था और शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने युवक की मौत की खबर देहरा पुलिस को दी जिस पर देहरा पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है। मृतक रवि कुमार (26) निवासी मोगा पंजाब का रहने वाला है और डीजे का काम करता था। देहरा थाना के एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि युवक अपने कुछ साथियों के साथ चिंतपूर्णी आया हुआ था लेकिन वह यहां अकेला कैसे रह गया, इसका पता लगाया जा रहा है। उधर, अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि जब युवक को अस्पताल लाया गया था तो वह बेहोश था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News