Una: नंगल जरियालां में खेतों में पानी लगाते समय युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 01:33 PM (IST)
नंगल जरियालां (दीपक): ऊना जिला के उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत नंगल जरियालां में एक 27 वर्षीय युवक गौरव की खेतों में पानी लगाते समय मौत हो गई ,जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर-9 का निवासी गौरव पुत्र तरसेम लाल खेतों में पानी लगा रहा था और अचानक गश खाकर गिर गया। खेतों में गिरे युवक को जब राहगीरों ने देखा तो तुरंत इस घटना की सूचना उसके परिवारजनों को दी, साथ ही उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जांच में युवक की मृत्यु का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। मृतक अविवाहित था और गांव में ही छोटे-मोटे कार्य करके जीवन का गुजर-बसर कर रहा था। उधर, पंचायत प्रधान सीमा भारद्वाज एवं उपप्रधान शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाल ने बताया कि युवक की मृत्यु से गांववासी गमगीन हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और मृतक की आत्मिक शांति की प्रार्थना की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here