कुल्लू के बबेली में पिकअप जीप व कार में टक्कर, महिला की मौत...2 घायल PGI रैफर (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 04:39 PM (IST)
कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू के मुख्यालय बबेली में एक कार व पिकअप जीप की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं, वहीं जीप के चालक को भी चोटें आईं हैं। कुल्लू पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दिल्ली नंबर की कार और कुल्लू नंबर की पिकअप जीप के बीच टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना में दिल्ली की कार में सवार हार्दिक लाल निवासी सूरत गुजरात तथा कार चालक सतपाल सिंह निवासी नई दिल्ली को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं इस दुर्घटना में रसिकलाल शाह की पत्नी वीश्ठा शाह की मौत हो गई है। वहीं जीप के चालक कपिल निवासी कशामती को भी हल्की चोटें आईं हैं।
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल पहुंचाया, वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here