बिस्तर पर सो रही महिला को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 05:17 PM (IST)

गरली (रविंद्र): तहसील मुख्यालय रक्कड़ के गांव बसलग की एक महिला को बुधवार देर रात 11 बजे सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान मोनिका (35) पत्नी राजा राम निवासी बसलग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात जब महिला अपने बिस्तर पर सो रही थी तो एक जहरीले सांप ने उसके पैर की उंगली पर काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद महिला को सिविल अस्पताल गरली ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एसएचओ थाना रक्कड़ जीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और शव पोस्टमार्टम हेतु देहरा सिविल अस्पताल भेजा गया है।