ट्राले से स्पेयर टायर निकालते समय हुआ हादसा, हैल्पर की गई जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 09:25 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): मंडी जिला की तहसली सुंदरनग के अंतर्गत आते कांगू में हुए एक हादसे में ट्राले में बतौर हैल्पर कार्यरत व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त हादसा रविवार को पेश आया। जानकारी के अनुसार कुल्लू के सरचू से बीआरओ की हैवी जेसीबी लादकर अंबाला जा रहे ट्राले का चालक दूसरे वाहनों चालकों के साथ सुंदरनगर के कांगू में भोजन के लिए रुका। ट्राले का चालक जलपान के लिए होटल में चला गया जबकि हैल्पर ने टायरों की जांच की और स्पेयर टायर को मुरम्मत के लिए निकाला लेकिन इस दौरान चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र कुंदन सिंह गांव बैहना तहसील बल्ह के रूप में हुई है। सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत सलापड़ पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई देवराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर नागरिक अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here