दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रैक्टर-टैंपो की टक्कर में एक की मौके पर मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 03:52 PM (IST)

ऊना: ऊना जिला के अंतर्गत आते पुलिस थाना हरोली के तहत छतरपुर टाडा रोड पर सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर और टैंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक चरण दास पुत्र रुलिया राम निवासी बाथू हरोली की मौत हो गई जबकि टैंपो चालक मोहन लाल निवासी मैहतपुर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि चरण दास ने हादसे के तुरंत बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि टैंपो चालक मोहन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है तथा घायल के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।