पशुओं को लाने पहाड़ी पर गया था भाषा अध्यापक, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 05:31 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): झंडूता उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला बाला में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत एक शिक्षक की घर के साथ लगती पहाड़ी से पांव फिसल कर झील में गिरने से मौत होने का समाचार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाला स्कूल में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत बाला गांव के दीप चन्द (38) पुत्र अनंत राम बीते दिन अपने पशुओं को लाने के लिए घर के साथ लगती पहाड़ी पर गया हुआ था। इस दौरान दीप चन्द का पांव फिसल गया और वह पहाड़ी से सीधा झील में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वाले उसे रात भर ढूंढते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

सुबह दीप चन्द के चाचा बालक राम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बोट और नाव की सहायता से शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया ताथा जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम चन्द शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News