चुनावी ड्यूटी में जा रहे कर्मचारी की Heart Attack से मौत (Video)

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 05:03 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): लोकसभा चुनावों के चलते कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी के 141 पोलिंग स्टेशन पुंथल पोलिंग पार्टी 54 चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी की सीने में दर्द उठने के चलते मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी पोलिंग ऑफिसर लोत राम निवासी सजला मनाली को जरी के समीप पोलिंग बूथ पर जाते समय अचानक सीने में दर्द होने के चलते जरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari, Polling Officer Image

पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को घटना की सूचना दी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शवगृह में पहुंचाया, जहां पर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की। ए.आर.ओ. एवं एस.डी.एम. कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन की तरफ से सभी कागजी कार्रवाई की जा रही है और मृतक का कल पोस्टमार्टम होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जल्द जारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News