भयानक हादसा: 40-50 सैकेंड करंट से जलता रहा और फिर खंभे से नीचे गिरा व्यक्ति, PGI में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 08:57 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला के मैहतपुर में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस थाना मैहतपुर में राजिन्द्र कुमार निवासी रायपुर सहोड़ा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि वह और गुरप्रीत उर्फ चंदन 6 वर्षों से प्राइवेट ठेकेदार के पास बिजली बोर्ड के माध्यम से बिजली की लाइन खोलने व जोड़ने का काम कर रहे।

वह और गुरप्रीत उर्फ चंदन ठेकेदार के साथ मैहतपुर में 11000 केवी और एलटी लाइन की रिपेयर पर करीब 9:45 बजे पहुंचे। करीब पौने 11 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी फोरमैन कुलवीर ने बिजली कट करने का परमिट देकर उन्हें बिजली के खंभों पर काम करने की अनुमति दी। अनुमति मिलने के बाद गुरप्रीत उर्फ चंदन पुत्र अशोक कुमार निवासी पालकवाह खंभे पर चढ़कर प्लास से लाइनें काटने के बाद जब उसी खंभे पर एलटी की लाइनें काट रहा था तो वह करंट की चपेट में आ गया।

वह करीब 40-50 सैकेंड करंट से जलता रहा और फिर नीचे गिर गया। उसी समय ठेकेदार व फोरमैन कुलवीर घायल गुरप्रीत उर्फ चंदन को गाड़ी में डालकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व वहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। चंडीगढ़ में उपचार के दौरान गुरप्रीत उर्फ चंदन की मृत्यु हो गई। उन्हें बिजली विभाग व ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार के कोई भी सुरक्षा उपकरण बिजली की लाइनों पर काम करने के लिए आबंटित नहीं किए हैं।

यह हादसा बिजली की तारों में अचानक करंट आने व बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करते समय हुआ है। उन्हें यह पता नहीं है कि लाइन में करंट कैसे व किसकी लापरवाही से आया। एसपी ने बताया कि पुलिस थाना मैहतपुर में नामालूम व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay