Kullu: पहाड़ी से ''काल'' बनकर गिरा पत्थर, 42 वर्षीय व्यक्ति की चली गई जान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:19 PM (IST)

भुंतर (सोनू): भुंतर के पास मलाणा रोड प्रोजैक्ट के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रमेश पांडे पुत्र अनिल पांडे, निवासी आईईएल गोमिया, जिला बोकारो, झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश पांडे जब मलाणा रोड प्रोजैक्ट के पास माैजूद था ताे इसी दौरान पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरे और वह उनकी चपेट में आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद साथियों ने उसे घायल अवस्था में देखा और तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उधर, एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।