Shimla: कार सवाराें के साथ हुआ भयानक हादसा, 1 व्यक्ति की गई जान...4 हुए घायल; चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:40 PM (IST)

शिमला (संतोष): जिला शिमला के कुपवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बागी गांव में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता विक्की पंचाइक निवासी गांव टिक्कर, कुपवी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां एक कार (HP 79-0010) दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। हादसे के वक्त कार में चालक समेत कुल 5 लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और 108 एंबुलैंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुपवी पहुंचाया। अस्पताल में डाॅक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य 4 घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए आगामी इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थान के लिए रैफर कर दिया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा कार चालक मनोज पुत्र रण सिंह, निवासी रानवा, हरिपुरधार, जिला सिरमौर द्वारा वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News