कुल्लू में ठंड से साधु की मौत, नहीं हुई पहचान

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:06 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू में एक साधु की ठंड के कारण मौत हो गई। साधु की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पहचान के किए कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह एक साधु के अस्पताल के समीप बेसुध पड़े होने की सूचना मिली। जब पुलिस ने साधु की चिकित्सकीय जांच करवाई तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शिनाख्त के लिए शवगृह में रखा है। कुल्लू में अन्य कुछ साधुओं से भी पुलिस ने बात की और साधु का फोटो दिखाया लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया।

दशहरा उत्सव के दौरान अस्पताल के बाहर रहता रहा साधु
दशहरा उत्सव के दौरान भी यह साधु कुल्लू में ही अस्पताल के बाहर रहता रहा। आसपास पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सुबह 7 बजे तक साधु ठीक था और उसने चाय भी पी थी। करीब 12 बजे दोपहर को उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि ठंड की वजह से साधु की मौत हो गई। सब इंस्पैक्टर जय सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है। इसका यदि कोई वारिस नहीं आया तो पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवा देगी। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News