300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, जेबीटी शिक्षक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 11:19 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): गिरिपार क्षेत्र के हलाहं में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक जेबीटी की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकी एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार को चालक दिनेश कुमार (21) पुत्र प्रताप सिंह (एचपी 12जी-7826) कार को चलाकर हलाहं से शिलाई की तरफ ला रहा था। कार में जेबीटी शिक्षक बाबु राम (52) पुत्र धिरजु राम व ब्रह्म दत्त (30) पुत्र बाबु राम व 4 साल का बच्चा पवन पुत्र ब्रह्म दत्त निवासी गांव नाया व डाकघर हलांह सवार थे। हलाहं के नजदीक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार के गहरी खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तथा घायलों को गहरी खाई से निकालर 108 एंबुलैंस की साहयता से शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर जेबीटी शिक्षक बाबु राम पुत्र धिरजु राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकी कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब रैफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जूट गया गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकी 3 लोग घायल हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here