Himachal: ऊना के चौकीमन्यार गांव की युवती की Swine Flu से माैत, विभाग ने परिजनों सहित 5 लोगों के लिए सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 10:40 PM (IST)

बड़ूही (अनिल): ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते चौकीमन्यार गांव की 21 वर्षीय युवती की स्वाइन फ्लू से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने मृतका के परिजनों सहित अन्य के करीब 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, साथ ही एक टीम का गठन कर न केवल दवाई दी गई, बल्कि लोगों को स्वाइन फ्लू को लेकर जागरूक किया गया। बता दें कि चौकीमन्यार की एक युवती को परिजन बुखार, सिरदर्द व सांस लेने की दिक्कत के चलते सीएचसी धुसाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे।

युवती की लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डाक्टरों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया। स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने व स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण देखे जाने के कारण युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। अगले दिन हुई जांच के दौरान युवती में स्वाइन फ्लू टैस्ट पॉजिटिव पाया गया। चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद 28 अक्तूबर को पीजीआई चंडीगढ़ में युवती की मृत्यु हो गई।

स्वाइन फ्लू से हुई युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके वर्मा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंचीं और मृतका के परिजनों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। विभाग द्वारा चौकीमन्यार सहित आसपास के गांवों में नियमित निगरानी और स्वास्थ्य जांच की जा रही है, ताकि बीमारी के किसी भी संभावित प्रसार को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News