दर्दनाक हादसा : चलती बस का दरवाजा खुला, युवती की गिरने से मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 06:43 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): अवाहदेवी के साथ मंडी जिले के सरकाघाट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को 22 वर्षीय लड़की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से नीचे गिर गई, जिसकी टौणीदेवी अस्पताल पहुंचते समय ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की अवाहदेवी से हमीरपुर वाया छतरुडू आ रही बस का अचानक दरवाजा खुलने से नेपाली मूल की पूनम गिर गई। बस से पूनम के गिरते ही यात्रियों ने शोर मचाया तो बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई और लड़की को उठाने दौड़ पड़े। बस से गिरने से लड़की के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल टौणीदेवी भेजा गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस का ड्राइवर व कंडक्टर भी यात्रियों के साथ ही अस्पताल पहुंच गए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन मामला सरकाघाट पुलिस थाने का होने के चलते सरकाघाट पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा का कहना है कि मामला सरकाघाट पुलिस थाने का है तथा संबंधित पुलिस उक्त मामले में कार्रवाई कर रही है। उधर, एचआरटीसी के हमीरपुर डिपो के आरएम विवेक लखनपाल का कहना है कि उक्त मामले में छानबीन की जा रही है तथा हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here