स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी पंचतत्व में विलीन, सरकार ने परिजनों को दी राहत राशि

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 12:57 AM (IST)

करसोग (यशपाल): अंग्रेज साम्राज्य व सुकेत शासकों के अत्याचार के विरूद्ध लोहा लेने वाले और सुकेत सत्याग्रह के अग्रणी सेनानी स्व. संतराम गुप्ता की पत्नी रेवती गुप्ता का देहांत हो गया। तकरीबन 80 वर्षीय रेवती देवी ने बुधवार देर रात तकरीबन 12 बजे अपने निवास स्थान पांगणा में अंतिम सांस ली। स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी के निधन पर प्रदेश सरकार की ओर से उप तहसील पांगणा के नायब तहसीलदार अत्र सिंह ठाकुर, कानूनगो दिनेश कुमार व पटवारी सोहन लाल ने स्थानीय श्मशानघाट पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। 

परिजनों को दी 10 हजार रुपए की राहत राशि
इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली राहत राशि के तौर पर 10 हजार रुपए उनके परिजनों को दिए। रेवती देवी के निधन पर वीरवार को पांगणा बाजार बंद रहा तथा व्यापार मंडल सहित समाजसेवी संस्थाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है। करसोग हलके के विधायक हीरा लाल सहित पूर्व मंत्री मनसा राम ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News