बुजुर्ग का फिसला पैर, खाई में गिरने से हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 12:13 AM (IST)

सैंज (बुद्धि सिंह): सैंज उपतहसील कार्यालय से करीब 500 मीटर दूर सूमा गांव के नीचे एक वृद्ध की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। शनिवार सायंकाल पुलिस के घटनास्थल की तरफ जाने पर सैंज बाजार में शव मिलने की सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक 83 वर्षीय दामोदर चंद पुत्र थलियां राम गांव बछाड़ पंजाई तहसील बालीचौकी फागला सड़क के नीचे मृत अवस्था में पाया गया। सैंज निवासी तापे राम ने पुलिस को बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने रास्ते से जाते समय बुजुर्ग को झाडिय़ों के बीच खाई में गिरा हुआ देखा तो उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई। वह उस समय जीवित था।
ग्रामीणों के मुताबिक बुजुर्ग ने बताया कि पिछली रात वह अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था तो पैर फिसलने से खाई में गिर गया। वहां मौजूद उसे खाई से निकाल कर अस्पताल ले जाने वाले थे कि उससे पहले उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसएचओ भुंतर की टीम व देवगढ़ गोही पंचायत के प्रधान पूर्ण चंद भी पहुंचे। देर रात तक मौके पर पहुंचे डीएसपी कुल्लू के घटनास्थल पर पहुुंचने पर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के बयान लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।