NH-305 पर हादसा : कार के खाई में गिरने से चालक की मौत, 4 युवतियां घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 09:43 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): आनी उपमंडल में एनएच-305 पर खनाग के पास टैंगोनाल के समीप एक चालक का आल्टो कार से नियंत्रण खो जाने के कारण कार सड़क से 200 फुट नीचे पहाड़ी में लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार चालक की मौत हो गई जबकि 4 युवतियां घायल हो गईं। पुलिस उपाधीक्षक आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि बुधवार को आनी में एनएच-305 सड़क मार्ग पर खनाग से थोड़ा पहले टैंगोनाल के पास एक आल्टो कार अस्थाई नंबर (एचओ 921 एचपी 9008) चालक का संतुलन खो जाने के कारण सड़क से बाहर हुई और लगभग 200 फुट नीचे खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित सवार 4 अन्य युवतियों को गंभीर चोटें आईं।

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार चालक ने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल 4 अन्य युवतियों का आनी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसआई पुष्प राज की अगुवाई में मौके पर पहुंची और दुर्घटना का जायजा लिया। दुर्घटना में मारे गए चालक की शिनाख्त साहिल (23) पुत्र हंस राज निवासी बरांडी कडागई के रूप में हुई है जबकि घायलों में शालू (17) निवासी बिल धार आनी, अंकिता (17) निवासी लफाली आनी, हिमानी निवासी धार चवाई आनी तथा मुस्कान निवासी धार चवाई आनी शामिल हैं।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 279, 337 तथा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News