NH-205 पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:21 PM (IST)

दाड़लाघाट (अत्री): बुधवार को एनएच-205 में दाड़ला-अम्बुजा चौक के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसा ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करते समय हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में बिशन दास (19) गांव बठोह तहसील सदर जिला बिलासपुर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News