पैराग्लाइडिंग का शौक ऑस्ट्रेलियन पैराग्लाइडर को पड़ा महंगा, मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 12:51 PM (IST)

कांगड़ा: बीड़-बिलिंग से ऑस्ट्रेलियन पैराग्लाइडर को पैराग्लाइडिंग करना महंगा पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया के नागरिक देवार कोंडा पुत्र संजय कुमार रामदास ने बुधवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी। देर शाम को जोगिंदरनगर के आस-पास वह लापता हो गया। सूचना मिलते ही शाम को ही एक रेस्क्यू दल ऑस्ट्रेलियन पैराग्लाइडर की तलाश में रवाना हो गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव हराबाग के पास मिला। बताया जा रहा है कि 12 सदस्यीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उसके बाद ही शव को जोंगिद्रनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। उल्लेखनीय है कि यहां फ्री फ्लाइंग के दौरान ये दूसरी मौत हुई है। वहीं शुक्रवार को स्पेन मूल का पैराग्लाइडर जोस लुईस लापता हो गया था, जिसे बुधवार को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करके बीड़ लाया गया। 
PunjabKesari

प्रशसन ने फ्री फ्लाइंग को रोकने के दिए आदेश 
फ्री फ्लाइंग के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए डीसी कांगड़ा ने इसे तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं। एसडीएम बैजनाथ ने बताया कि बैठक कर जरूरी मसलों पर चर्चा के बाद एडवाइजरी जारी की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News