Sirmaur: ट्राले और कार में भीषण टक्कर, 2 घरों के बुझे चिराग; तीसरा गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:30 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सूरजपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्राले और ऑल्टो कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत हाे गई, जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे पेश आया। थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर में एक ट्राला (HR 58C-7257) और ऑल्टो कार (HP 17B-0515) की आमने-सामने टक्कर हाे गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार तीन युवकाें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान साहिल (22) पुत्र भूरा निवासी जगतपुर और अब्दुल मलिक (22) पुत्र गुलफाम निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। दोनों युवक स्थानीय निवासी थे। वहीं, कार में सवार तीसरे युवक को गंभीर हालत में 108 एंबुलैंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया है।

हादसे के बाद आरोपी ट्राला चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News