ऊना में 2 सड़क हादसे, महिला सहित 2 की मौत...एक घायल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 11:25 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला के तहत 2 अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बेटी से मिलकर वापस लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है और गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए रमेश चन्द (बैंक से सेवानिवृत्त मैनेजर) निवासी देहरा जिला कांगड़ा ने कहा कि वह अपनी पत्नी रीता वशिष्ठ के साथ अपनी बेटी से मिलने के बाद फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंचे थे। यहां से उन्होंने अपनी निजी गाड़ी मंगवा ली थी।
चालक ने तेज रफ्तार में मकान से टकराई गाड़ी
चालक चेतन कुमार देर शाम लगभग साढ़े 10 बजे चंडीगढ़ पहुंचा और रात करीब 11 बजे वे कार में सवार होकर देहरा के लिए चल पड़े। जब कार रात करीब 2.10 रात ऊना डीएवी स्कूल से थोड़ा आगे पहुंची तो चालक ने तेज रफ्तार में कार को सड़क के बाईं तरफ बने मकान के लैंटर के साथ टकरा दिया। इस सड़क हादसे में उसे, उसकी पत्नी व चालक को गम्भीर चोटें आईं तथा मौके से सभी को पुलिस की गाड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। यह सड़क हादसा कार चालक चेतन कुमार निवासी देहरा तहसील देहरा जिला कांगड़ा की लापरवाही के कारण हुआ है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गाड़ी की टक्कर से लोक निर्माण विभाग में कार्यरत चौकीदार की मौत
दूसरे मामले ऊना-नंगल रोड पर रक्कड़ कालोनी में गाड़ी की टक्कर से लोक निर्माण विभाग के चौकीदार की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नानक सिंह निवासी ऊना के रूप में हुई है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए कुठारखुर्द निवासी सोमनाथ ने कहा कि वह शनिदेव मंदिर के पास रक्कड़ में एक निर्माणाधीन होटल में गार्ड के तौर पर तैनात है। जब वह होटल के बाहर खड़ा था उस समय एक बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था और इतने में नंगल से ऊना की ओर जाती इनोवा गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में इनोवा चालक प्रवेश कुमार निवासी टीका बन्नी योल कैंट धर्मशाला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here