दर्दनाक हादसा : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप खाई में गिरी, 2 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 05:32 PM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): जसवां विधानसभा क्षेत्र के थाना देहरा की कोटला बेहड़ के समीप दुरगांई में शनिवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप जीप खाई में गिर गई। इस हादसे में  जाने से एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु तेमूवाल जंडियाला बाबा बटाला पंजाब के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार अमृतसर से माता के दर्शनों के लिए एक पिकअप गाड़ी में लगभग 46 श्रद्धालु सवार होकर कांगड़ा जा रहे थे। इस दौरान संसारपुर टैरस से चिंतपूर्णी सड़क पर कोटला बेहड़ के पास दुरगांई में खड़ी चढ़ाई पर पिकअप गाड़ी बैक होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीखोपुकार मच गई। वहीं घायलों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है। वहीं  हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा व संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायलों को निजी गाड़ियों व एंबुलैंस से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया। इस दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई व जबकि महिला की मौत मेडिकल काॅलेज टांडा ले जाते समय रास्ते में हो गई। कई श्रद्धालु घायल हुए जिनका इलाज डाडासीबा व मेडिकल काॅलेज टांडा किया जा रहा है। 
PunjabKesari, Ambulance and People Image

17 श्रद्धालु हुए घायल 

हादसे के दौरान 46 श्रद्धालुओं में 17 श्रद्धालु घायल हुए हैं जबकि 2 की मौत हो गई। हादसे में 7 श्रद्धालु गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इन श्रद्धालुओं में 15 बच्चे भी शामिल हैं जो सभी सुरक्षित हैं। मृतकों में गुरप्रताप सिंह पुत्र सेठी निवासी अमृतसर तेमूवाल जंडियाला व 20 वर्षीय हरप्रीत कौर पत्नी सतनाम सिंह शामिल है। एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि देर रात हुए हादसे में घायलों को अस्पतालों में भिजवाया गया व बाकी श्रद्धालुओं के रहने व खाने पीने का बंदोवस्त कोटला बेहड़ में प्रशासन द्वारा करवा दिया गया था।
PunjabKesari, Hospital Image

नियमों का पालन करें श्रद्धालु : अंकित शर्मा

वहीं देर रात हुए हादसे के दौरान आसपाल के अस्पतालों के लगभग सारे डाॅक्टर फोन आने पर घायलों का उपचार करने के लिए डाडासीबा अस्पताल पहुंच गए थे व अपनी सेवाएं देते नजर आए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है व देर रात डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने हादसे वाली जगह का मुआयना किया, जहां तहसीलदार अंकित शर्मा भी मौके पर मौजूद थे। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने हिमाचल में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रशासन के नियमों की पालना करते हुए आएं व सवारी गाड़ी में आएं। 

ये हुए घायल

सड़क हादसे में बब्बी पत्नी बलविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह, किशन चंद पुत्र लखविंदर सिंह, धर्मजीत पुत्र सर्वजीत सिंह, शरणजीत कौर पत्नी सर्वजीत सिंह, बलविंदर कौर पत्नी प्रताप सिंह, सतविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह, हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह, सकीना पत्नी गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह पुत्र जगरूप सिंह, सर्वजीत सिंह, पुत्र गुरनाम सिंह, मनप्रीत कौर पुत्री लखविंदर सिंह, आकाशदीप पुत्र साहब सिंह, रवि पुत्र जगरूप सिंह, आकाशप्रीत सिंह पुत्र करतार सिंह, मनजीत कौर पत्नी जगरूप सिंह निवासी अमृतसर घायल हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News