जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, 7 अप्रैल से था लापता
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 06:02 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (ब्यूरो): नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी के अंतर्गत पंचायत जरोट से 7 अप्रैल से लापता चल रहे एक युवक की अमलेला के जंगल में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। बता दें कि पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत जरोट का युवक मुकेश कुमार (19) पुत्र सुरेश कुमार मंगलवार से लापता हो गया था, जिसकी 9 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके बड़े भाई ने दर्ज करवाई थी।
शनिवार को मुकेश की लाश अमलेला के जंगल में पेड़ से लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत सिंह परमार व टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। थाना ज्वाली प्रभारी करतार सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी जांच जारी है।