गुणा माता मंदिर ट्रैक पर मिला लापता विदेशी पर्यटक का शव
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी के समीपवर्ती स्थित गुणा माता मंदिर ट्रैक पर लापता हुए विदेशी पर्यटक का शव मंगलवार को मिल गया। विदेशी पर्यटक का शव गुणा माता मंदिर से थोड़ी आगे स्थित पहाड़ी के नीचे मिला है। प्रारंभिक जांच में पर्यटक की मौत पहाड़ी के नीचे गिरने से होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मैक्समिलियन लोरेंज निवासी अमेरिका पिछले करीब 10-12 दिन से नड्डी गांव के आरा कैंप में ठहरा हुआ था। वह 7 नवम्बर को ट्रैकिंग पर निकला था लेकिन अगले ही दिन उसने मैसेज किया कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने उसके लापता होने की सूचना मैक्लोडगंज पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रैस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया। वहीं सोमवार को बारिश के कारण ड्रोन और खोजी कुत्ते पर्यटक की तलाश को काम नहीं कर पाए थे।
मंगलवार को मौसम साफ होने के चलते मैक्लोडगंज पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल ने मैक्समिलियन लोरेंज द्वारा कैंप संचालक को भेजी गई अपनी लोकेशन के आगे ड्रोन के माध्यम से तलाश शुरू की और टीम भी भेज दी। ड्रोन की मदद से पहाड़ी से नीचे शव होने की पुष्टि हुई। जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां मुंह के बल गिरे मैक्समिलियन लोरेंज के शव की शिनाख्त हुई। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद मैक्समिलियन लोरेंज वहां जंगल में किसी जानवर द्वारा नुक्सान पहुंचाने का अंदेशा लगाया जा रहा था पर इस तरह के निशान नहीं पाए गए थे। इसलिए अभी तक यही पुष्टि हो रही है कि पर्यटक की मौत गिरकर ही हुई है। उधर, एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा भी नड्डी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लापता पर्यटक का शव मंदिर से आगे पहाड़ी में नीचे मिल गया है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत