जम्मू के कुपवाड़ा में शहीद हुए हिमाचल के लाल की पार्थिव देह पहुंची चंडीगढ़

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 09:24 PM (IST)

सुबाथू (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र कुपवाड़ा में बुधवार को शहीद हुए सुबाथू छावनी के भीम बहादुर पुन का पार्थिव शरीर 4 दिन बीत जाने के बाद भी उनके घर नहीं पहुंच पाया है। परिजनों ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह शनिवार शाम को चंडीगढ़ पहुंच गई है तथा रविवार सुबह 11 बजे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार सुबाथू स्थित रामबाग श्मशानघाट में किया जाएगा।
PunjabKesari, Martyr Soldier House Image

शहीद के घर पहुंचे मंत्री राजीव सहजल, परिजनों की दी सांत्वना

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने शनिवार को शहीद राइफल मैन भीम बहादुर के निवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। उनके साथ सुबाथू छावनी के स्टेशन कमांडिंग अफसर ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह संधू भी थे। मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ है तथा शहीद के परिवार के सदस्यों की हरसंभव मदद की जाएगी। ब्रिगेडियर संधू ने भी आश्वस्त किया कि भारतीय सेना शहीद के परिवार के साथ है तथा उन्हें सरकार की तरफ  से मिलने वाली हरसंभव सुविधाएं जल्द मुहैया करवाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News