सतलुज नदी से बाइक चालक का शव बरामद, 9 दिन पहले पुल से लगाई थी छलांग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 07:58 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): सतलुज नदी में नंगल के समीप पंजाब के एक युवक का शव बरामद हुआ है। इसकी पहचान आधार कार्ड के अनुसार अवजीत सिंह (24) पुत्र निर्मल चंद गांव मनगली टांडा जिला लुधियाना के रूप मे हुई है। एसएचओ बंगाणा अशोक कुमार के मुताबिक बाइक सवार उक्त ने विगत 15 दिसम्बर को ओलिंडा के समीप पुल से अज्ञात कारणों से छलांग लगा दी थी, जिसका शव काफी तलाश के उपरांत भी नहीं मिला था।
मंगलवार सायं एक सप्ताह बाद उसका शव नंगल के समीप सतलुज नदी से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। उक्त युवक की करीब एक वर्ष पहले शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त घटना के संबंध मे जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक का शव सतलुज नदी से मिलने बारे उसके परिजनों को सूचित किया गया है। इस संबंध मे पुलिस द्वारा अगामी कारवाई अमल मे लाई जा रही है।