नाले में डूबने से 6 साल के बालक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 03:52 PM (IST)

मंडी (नीरज): सराज क्षेत्र के गाड़ागुसैणी के कोटागाड़ नाले में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। यह घटना बीती शाम करीब 6 बजे घटी। मिली जानकारी के अनुसार दो बालक नाले के किनारे खेल रहे थे। इनमें से एक बालक नाले में डूबने से मौत हो गई। दूसरे बालक ने घर पर जाकर इसकी सूचना दी। लोगों ने मौके पर पहुंचकर डूबे बालक को निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बालीचौकी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरू कर दी है।

आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक बालक की पहचान 6 वर्षीय अश्वनी कुमार स्पुत्र बिहारी लाल गांव कोटगढ़, डाकघर गाड़ागुसैनी के रूप में हुई है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बालक नहाने के लिए नाले में गया या फिर पांव फिसलने से नाले में डूबा इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश के कारण नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है, ऐसे में उन्होंने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आहवान भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News