Shimla: बालूगंज क्रॉसिंग के पास हुए भू स्खलन को लेकर डीसी सुबह 11 बजे करेंगे आपातकालीन बैठक
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 10:11 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): बालूगंज क्रॉसिंग के पास फिर से हुए भू-स्खलन से चौड़ा मार्ग पर बने रेन शेल्टर के धंसने घटना सामने आई है। ऐसे में उक्त क्षेत्र में भारी आपदा को देखते हुए सुबह 11 बजे डीसी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता कार्यालय में आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें भू स्खलन की जद में आए हुए भवनों के अधिकारी आपातकालीन बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे, जिनमें खासतौर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, दीपक प्रोजेक्ट, मृदा जांच कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, स्टेट जियोलॉजिस्ट पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी डीसी अनुपम कश्यप ने दी। डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि उक्त स्थान पर भारी भू स्खलन होने से आस पास के क्षेत्र में खतरा बना हुआ है जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। उन्होंने कहा कि बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाला यातायात अब वाया चक्कर से होकर भेजे जा रहें है।। वहीं बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा पा रहें है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग करें। इसके अलावा कार्यालय, स्कूल आने जाने वाले भी नई यातायात व्यवस्था के साथ सहयोग करें। इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक एडवांस में निकलना सुनिश्चित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here