प्लास्टिक मुक्त संदेश को लेकर DC सिरमौर की पहल, कार्यालय में बनवाया पॉली ब्रिक बेंच(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:20 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर को प्लास्टिक मुक्त का संदेश देने के लिए जिला उपायुक्त डॉ आरके परुथी द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर में पॉली ब्रिक बैच बनाया जा रहा है। प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर जिला में पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना भी शुरू की गई है। इस पॉली ब्रिक बैच को बनाने का मकसद यही है कि कैसे लोगों तक जिला को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश पहुंचे। जिला उपायुक्त ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना के तहत जिला के विभिन्न स्थानों से प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा करवाई गई जिसके बाद इसका इस्तेमाल पॉली ब्रिक बैच बनाने में किया जा रहा है।
PunjabKesari

डॉ आरके परुथी ने कहा कि प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा करने में खासकर स्कूली छात्रों ने बड़ा सहयोग दिया है और पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाई। डीसी ने कहा कि जब तक प्लास्टिक का रीयूज़ नहीं किया जाएगा तब तक इसे खत्म नहीं किया जा सकता। प्रशासन की कोशिश है कि अगले छह माह में सिरमौर जिला को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री किया जा सके । देखना होगा कि प्रशासन अपने लक्ष्य को पाने में कितना कामयाब हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News