सिरमौर: संगड़ाह की राखी शर्मा ने साकार किया सपना, सेना में बनी नर्सिंग लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 11:12 AM (IST)

नाहन (दलीप): जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र संगड़ाह से संबंध रखने वाली राखी शर्मा का भारतीय सेना में बतौर नर्सिंग लैफ्टिनैंट चयन हुआ है। राखी के लैफ्टिनैंट बनने से जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है तो वहीं परिजनों समेत शिक्षक भी राखी शर्मा की मेहनत को सलाम कर रहे हैं। राखी शर्मा ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल हो सकता है। आज की युवा पीढ़ी को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसकी ओर ईमानदारी से कड़ी मेहनत और मजबूती के साथ बढ़ाना चाहिए। राखी ने बताया कि लैफ्टिनैंट बनना उसका  सपना था जाेकि पूरा हो गया है। राखी ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों समेत शिक्षकों को दिया है। राखी ने संगड़ाह के सरकारी मॉडल स्कूल से 10वीं व जमा दो साइंस की पढ़ाई की। इसके बाद इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब से बीएससी नर्सिंग की। कोरोना काल में बड़ू अस्पताल में सेवाएं देने वाली राखी वर्तमान में माता पद्मावती नर्सिंग काॅलेज नाहन में बतौर शिक्षिका कार्य कर रही है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News