डीसी सिरमौर की राजनीतिक दलों से अपील, कहा-आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 09:59 PM (IST)

नाहन (आशु): डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जोकि 6 जून तक लागू रहेगी। यह जानकारी उन्होंने शनिवार को आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि कमेटी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत आने वाले विभिन्न मामलों की निगरानी करेगी और नियमानुसार उनका निपटारा किया जाएगा। सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें।

उद्घाटन व शिलान्यास पर रहेगा प्रतिबंध
सुमित खिमटा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। कोई भी नया कार्य शुरू नहीं किया जा सकेगा, केवल पहले से चल रहे विकास कार्यों को ही जारी रखा जा सकेगा। इसके अलावा अत्यधिक जरूरी कार्यों को केवल निर्वाचन आयोग की पूर्व स्वीकृति से ही किया जा सकता है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए विभिन्न निगरानी टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों के प्रभारी और सदस्य आबंटित कार्यों को बिना किसी भेदभाव के गंभीरतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित बनाएंगे।

400792 मतदाता करेंगे मतदान
शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 1 जून को होने वाले मतदान में सिरमौर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,00,792 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 2,09,004 पुरुष और 1,91,785 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 589 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 77,492 मतदाता, नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 86,029 मतदाता, श्री रेणुका जी क्षेत्र में 74,890 मतदाता, पांवटा साहिब में 85,347 मतदाता और शिलाई में 77,034 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जिले में तृतीय लिंग के रूप में केवल तीन मतदाता दर्ज हैं जो अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

नियंत्रण कक्ष स्थापित
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उपायुक्त आबकारी एवं कराधान के कार्यालय नाहन में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जहां पर चुनाव के दौरान शराब की अवैध ढुलाई, भंडारण और वितरण की शिकायत दर्ज की जा सकती है। नियंत्रण कक्ष का नम्बर 01702-222361 और व्हाट्सएप नम्बर 94182-34060 रहेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, तहसीदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News