दीक्षांत समारोह: आईआईएम सिरमौर के 297 मेधावियों को प्रदान कीं उपाधियां

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 10:58 PM (IST)

नाहन (आशु): भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर का 8वां दीक्षांत समारोह शनिवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं में स्थित स्थायी परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी बतौर मुख्यातिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम ने की। उन्होंने स्नातक छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की। समारोह में कुल 297 मेधावियों को स्नातक की उपाधियां वितरित की गईं। इसमें 246 विद्यार्थियों को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमैंट की उपाधि प्रदान की गई। स्नातक करने वाले छात्रों में 60 महिला छात्र शामिल रहीं। 

दर्शिनी पी को एमबीए के लिए चेयरमैन स्वर्ण पदक
दर्शिनी पी को एमबीए के लिए चेयरमैन का स्वर्ण पदक मिला जबकि निदेशक पदक हारिस सुब्रमण्यम एस को प्रदान किया गया। राहुल गोयल को सर्वश्रेष्ठ ऑल राऊंड प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। दर्शिनी पी और चेतन्य नंदा को क्रमशः वित्त और विपणन क्षेत्रों में टॉपर्स के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। वहीं जतिन शर्मा को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 

जीवन नौकरी करने से कहीं बड़ा : जोशी
इससे पूर्व मुख्यातिथि पुष्प कुमार जोशी ने संस्थान (गुरुकुल) से बाहरी दुनिया में कदम रखने पर छात्रों को बधाई दी। आत्मनिरीक्षण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन नौकरी करने से कहीं बड़ा है। उन्होंने कहा कि हम ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं लेकिन हम ट्रेडमिल पर आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं कर सकते। एक अवधि के बाद आपको अपने स्वयं की खोज का एक चरण शुरू करना होगा, वहीं संचालक मंडल के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम ने संस्थान की कई उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह पहली बार स्थायी परिसर में किया गया है, जो जल्द ही देश के सबसे सुरम्य एवं सस्टेनेबल परिसरों में से एक होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान आगामी शैक्षणिक वर्ष में स्थायी परिसर से संचालन शुरू कर देगा। 

संस्थान ने इस वर्ष 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन प्लेसमैंट पूरा किया
इससे पूर्व संस्थान के निदेशक प्रोफैसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्थायी परिसर का 85 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है, साथ ही पिछले वर्ष, विविध पृष्ठभूमियों से 10 शिक्षक और 30 स्टाफ संस्थान में शामिल हुए। संस्थान में वर्तमान में 41 शिक्षक हैं, जो प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से डाॅक्टरेट हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान ने इस वर्ष 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन प्लेसमैंट पूरा कर लिया है। इस दौरान संस्थान से स्नातक करने वाले छात्रों के परिवार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों एवं उनके उपस्थित परिवारजनों ने आईआईएम की डिग्री के लिए हुए अपने बच्चों को देखकर गौरवान्वित महसूस किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News