कुल्लू के टापू में अस्थाई वैली ब्रिज पर यातायात शुरू, लोगों को मिली राहत(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:29 AM (IST)

कुल्लू: डी.सी. कुल्लू यूनुस ने सोमवार को कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार से लैफ्ट बैंक को जोडऩे वाले वैली पुल का विधिवत उद्घाटन किया। इस पुल के बनने से शहर में लगने वाले जाम की समस्या से स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण बहुत महत्वपूर्ण था। 170 फुट लंबे तथा 11 फुट चौड़े इस पुल को 12 दिनों में तैयार करवाया गया। इसके निर्माण पर लगभग 2.50 करोड़ रुपए की लागत आई है। पुल पर यातायात की क्षमता 20 टन की है।

गौरतलब है कि लैफ्ट बैंक को जोडऩे वाला भूतनाथ पुल तकनीकी कारणों से यातायात के लिए बंद पड़ा है जिसके चलते जाम की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है और ऐसे में इस पुल का निर्माण काफी कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने पुल को 15 अप्रैल तक शुरू करने के लिए विभाग को दिन-रात काम करने के निर्देश दिए थे ताकि स्थानीय जनता को सुविधा मिल सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल संगराय तथा अन्य अभियंताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व काफी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News