DC Kullu यूनुस को डॉ. कलाम इनोवेशन एंड गवर्नेस अवार्ड से किया गया सम्मानित (PICS)

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 02:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू के डीसी यूनुस को समाज सेवा में बेहतर कार्य के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मैमोरियल समिट ऑन इनोवेशन एंड गवर्नेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रवासी भारतीय केंद्र चाणक्यपुरी नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उनको यह अवार्ड प्रदान किया। डीसी ने अपने पौने 3 साल के कार्यकाल में कुल्लू जिला में हर वर्ग के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किया है।
PunjabKesari

बता दें कि पिछले साल कुल्लू जिला में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए एहसास कार्यक्रम की शुरूआत सीएम जयराम ठाकुर ने की थी, जिससे जिला में रेडक्रॉस की सहायता से पूरे जिला में हर महीने बुजुर्गों के लिए दो स्वास्थ्य शिविर लगाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों बेहतर सुविधा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। ताकि लोगों को समय पर ईलाज की सुविधा मिले। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी डीसी की कोशिशों से कुल्लू को स्वच्छता दर्पण पुरस्कार मिला है। लोगों ने डीसी कुल्लू को यह अवार्ड दिए जाने पर खुशी जताई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News