गंदा नौण में बुजुर्गों के लिए शुरू होगा डे केयर सैंटर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 01:06 PM (IST)

हमीरपुर : वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हीरानगर-कृष्णानगर वैल्फेयर सोसायटी जल्द ही डे केयर सैंटर शुरू करेगी। इसके लिए हीरानगर-कृष्णानगर वैल्फेयर सोसायटी ने नगर परिषद के गंदा नौण स्थित सामुदायिक भवन को अपने अधीन ले लिया है, जिसमें बुजुर्गों के मनोरंजन की सभी सुविधाएं सोसायटी उपलब्ध करवाएगी ताकि बुजुर्ग लोग डे केयर सैंटर में आकर अखबार पढ़ने के साथ ही रिफ्रैशमैंट का लुत्फ उठा सकें और टी.वी. इत्यादि देखने के साथ ही अपने मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों में भी भाग ले सकेंगे।

इसके संचालन के लिए हीरानगर-कृष्णानगर वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष के.आर. कटोच ने 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें के.आर. कटोच, एन.के. शर्मा, एल.आर. शर्मा, एस.के. धीमान, कर्नल एम.आर. भारद्वाज, ओ.सी. वर्मा, डी.आर. शर्मा व ध्यान सिंह ढटवालिया शामिल हैं। कमेटी के सदस्य डे केयर सैंटर का संचालन करने के लिए 5-5 हजार रुपए की आॢथक मदद देंगे ताकि बुजुर्ग लोगों का दिन में समय अच्छा व्यतीत हो सके। सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन.के. शर्मा ने बताया कि गंदा नौण में बने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 5 लाख रुपए दिए थे और स्थानीय लोगों के सहयोग से इसे तैयार किया गया था लेकिन अब सोसायटी के माध्यम से इसमें डे केयर सैंटर चलेगा। एन.के. शर्मा ने सभी सदस्यों को नीम के पौधे भी वितरित किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News