सुबह नाके के दौरान पकड़ीं शराब की 72 बोतलें
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 10:41 PM (IST)
दौलतपुर चौक : दौलतपुर चौक पुलिस ने सोमवार सुबह चलेट में शराब की 72 बोतलें पंजाब मार्का की पकड़ीं। चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने चलेट चौक पर नाका लगा रखा था तभी सुबह लगभग सुबह साढ़े 4 बजे नंगल जरियालां की तरफ से गाड़ी आई। पुलिस ने जब रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें ओनली पंजाब सेल वाली 72 बोतलें देसी शराब की बरामद हुईं जिस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट 39, 31, 11 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी कर्ण निवासी अम्बोआ को हिरासत में ले लिया एवं गाड़ी को अवैध शराब सहित कब्जे में ले लिया। इस मौके पर उनके साथ हवलदार कमल व कांस्टेबल विक्रम इत्यादि उपस्थित रहे। उधर, डी.एस.पी. अम्ब धर्म चन्द ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।