Bilaspur: मजारी में घर से बरामद की 25 लीटर कच्ची शराब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 03:53 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना कोट कहलूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में दबिश देकर वहां से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना कोट कहलूर पुलिस गत सायं गश्त कर रही थी। जब पुलिस मजारी पुल के पास पहुंची तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मजारी में एक व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बेचने का धंधा किया जा रहा है। यदि पुलिस इसी समय संबंधित व्यक्ति के घर पर दबिश दे तो भारी मात्रा में कच्ची शराब मिल सकती है।

इस पर पुलिस ने संबंधित घर पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस को एक 40 लीटर की कैनी मिली। पुलिस ने जब संबंधित कैनी का निरीक्षण किया तो इसमें 25 लीटर कच्ची शराब निकली। पुलिस ने इंद्रजीत सिंह निवासी मजारी तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News