Chamba: वर्षाशालिका में ठंड से अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के लिए 72 घंटों का समय

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 07:27 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): भरमौर-चम्बा-पठानकोट एनएच पर चैहली वर्षाशालिका में रविवार को एक अज्ञात नेपाली का शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रविवार को कुछ लोग अपने कार्य से जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने भरमौर-चम्बा-पठानकोट एनएच पर चैहली वर्षाशालिका में व्यक्ति को देखा। पहले तो लोगों ने सोचा कि कोई व्यक्ति नशा करके सो रहा होगा, लेकिन काफी समय तक व्यक्ति वैसे ही पड़ा रहा। जांच के दौरान पाया कि व्यक्ति मृत अवस्था में था। इस दौरान लोगों ने क्षेत्रीय पंचायत प्रधान के माध्यम से चम्बा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के बाद व्यक्ति की आयु करीब 60 से 65 तक का अनुमान लगाया।

जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज के शव गृह पहुंचाया लेकिन शव की पहचान न होने के कारण यहां पर शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटों तक रखा जाएगा। अगर 72 घंटों के भीतर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, तो पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर देगी। शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने जिला के सभी थाना में सूचना दे दी है ताकि शव के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। इसके अलावा पुलिस थानों व चौकियों में लापता लोगों के बारे में भी पता कर रही है। आरंभिक जानकारी में पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि नेपाली भरमौर में रहता था तथा वहां से चैहली पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक ठंड के कारण ही व्यक्ति की मौत हुई है।

एसपी चम्बा लोगों की सूचना के बाद मौके पर जांच की गई तथा शव मिलने के बाद शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटों तक शव गृह में रखा जाएगा। जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। -अभिषेक यादव, ।

एमएस मैडीकल कालेज चम्बा डा. विशाल महाजन का कहना है कि व्यक्ति के शव को मैडीकल कालेज के शव गृह में रखा गया है। पुलिस की जांच के बाद ही पोस्टमार्टम समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आरंभिक जांच में पाया है कि रातभर ठंड में रहने के कारण ही व्यक्ति की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News