एसआरएफ पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में छाई हिमाचल की बेटी, देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:36 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हमीरपुर जिला के लंबलू गांव से संबंध रखने वाली अंकिता ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित एसआरएफ पीएचडी कृषि वानिकी प्रवेश परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के चलते अब अंकिता का चयन ऑल इंडिया सीनियर रिसर्च फैलोशिप में पीएचडी के लिए हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 2018 में नौणी विश्वविद्यालय सोलन से बीएससी ऑनर्स फोरैस्ट्री पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस द्वारा आयोजित एमएससी की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था लेकिन इसी वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित आईसीएआर जेआरएफ 2018 में उन्होंने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया तथा उनका चयन पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में हुआ।

वर्ष 2020 में अपनी एमएससी की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने हिसार कृषि विश्वविद्यालय हरियाणा की पीएचडी परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया लेकिन अब उनका चयन आईसीएआर सीनियर रिसर्च फैलोशिप में हो गया है। अंकिता के पिता रक्षपाल आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र पंधेड़ में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं और माता सुनीता देवी गृहिणी हैं। अंकिता का भाई अरूणेश नौणी विश्वविद्यालय सोलन में पादप रोग विभाग में पीएचडी द्वितीय वर्ष का छात्र है। अंकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया। अंकिता की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News