कुल्लू में टूटा बांध, कई लोग लापता, नदियों में भी बढ़ा जलस्तर

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:07 AM (IST)

कुल्लू। कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के कारण बना पावर प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है जिसके चलते घाटी में बाढ़ आने से लोगों में हड़कंप मच गया। भारी बारिश के बाद पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिया, भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह जाने की अपील की गई है। इसके साथ-साथ ही व्यास और तीर्थन नदियों में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है।

सभी से नदी नालों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील की गई है। इससे अलावा कुल्लू जिले के निरमंड इलाके के बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं। जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से दस लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान मिट गया है। 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News