Himachal: जमी हुई नदी पर ''रील'' बना रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 01:42 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और व्यूज पाने का नशा किस कदर जानलेवा हो सकता है, इसकी एक खाैफनाक तस्वीर सामने आई है। एक पर्यटक काे सोशल मीडिया पर छाने की खुमारी मौत के मुहाने तक ले गई। अब इसका एक वीडियाे भी साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है, जिसे हिमाचल प्रदेश के जिला लाहाैल-स्पीति के आसपास का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि कुछ पर्यटक लाहाैल-स्पीति के आसपास बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे हुए थे। इस दाैरान एक जमी हुई नदी को देखकर एक पर्यटक का उत्साह इस कदर बढ़ा कि वह खतरे को भांप नहीं पाया। सोशल मीडिया के लिए एक शानदार रील बनाने की चाहत में युवक जमी हुई नदी की परत पर उतर गया।

अभी वह वीडियो बना ही रहा था कि अचानक पैरों के नीचे की बर्फ चटक गई और युवक सीधे बर्फीले पानी में जा फंसा। यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद उसके साथियों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिससे उसकी जान बच सकी। हालांकि नदी में फंसने वाला पर्यटक काैन था, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। 

वही, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पर्यटकों से अपील की है कि वे जब भी पहाड़ी इलाकाें में घूमने जाएं ताे ऐसी बेवकूफी बिल्कुल न करें। जमी हुई नदी या झील पर चलना जानलेवा हो सकता है। कृपया रोमांच के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News