दलाईलामा बोले-हमें दूसरों के कल्याण के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:30 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा है कि मैं एक इंसान हूं, एक ऐसी दुनिया का नागरिक हूं जिसमें हम सभी एक-दूसरे पर निर्भर हैं। एक ऐसी दुनिया जिसमें हमें दूसरों के कल्याण के लिए अधिक चिंता की जरूरत है। दलाईलामा ने मंगलवार को किए एक ट्वीट में कहा है कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे लोगों से मिलना अच्छा लगता है ताकि मैं इन विचारों को उनके साथ सांझा कर सकूं। इससे पहले दलाईलामा ने कहा था कि हमारे पास एक बेहतर, खुशहाल दुनिया बनाने का समय है, लेकिन हम हाथ पर हाथ धरे बैठकर किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर सकते। हम में से प्रत्येक के पास ऐसे कार्य हैं जो हमें अपने जीवन को सार्थक रूप से जीने के द्वारा करने चाहिए। जब भी हम दूसरों की मदद कर सकते हैं, करनी चाहिए और उन्हें कोई नुक्सान नहीं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News