Kangra News: ग्राम पंचायत लग में डेंगू से बिजली कर्मी की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 11:39 PM (IST)
डाडासीबा/पालमपुर (सुनील): जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत लग के रोहित राणा (27) की डेंगू के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोहित राणा विद्युत बोर्ड में असिस्टैंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। पालमपुर के कुरल में अपनी सेवाएं दे रहे रोहित राणा की तबीयत न सुधरने के बाद उसे नालागढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण उसे हमीरपुर में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रोहित राणा की शादी 7 माह पहले हुई थी। जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने रोहित राणा की मृत्यु पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि परिवार को इस घटना से बहुत बड़ा सदमा लगा है। रोहित राणा का अंतिम संस्कार रविवार को लग गांव में किया जाएगा। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विप्लव ठाकुर और कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में रोहित राणा को उपचार के लिए 26 जुलाई को लाया गया था तथा उसे पौने 5 बजे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसे कुछ दिन से बुखार था तथा सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द तथा निगलने में भी परेशानी बता रहा था। ऐसे में चिकित्सकों ने उसके कई टैस्ट पालमपुर में करवाए तथा वह डेंगू तथा टायफाइड पॉजिटिव पाया गया। जिस पर उसी अनुसार उसका उपचार आरंभ किया गया। वहीं कुछ और टैस्ट करवाने के लिए भी कहा गया। शनिवार दोपहर 1.20 बजे परिजनों के आग्रह पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। नागरिक चिकित्सालय पालमपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. एस. चक्रवर्ती ने बताया कि रोहित राणा (28) ने नागरिक चिकित्सालय पालमपुर आने से पहले थुरल क्षेत्र में कुछ दिन दवा खाई थी।