शहीद परमजीत के अंतिम भोग में शामिल होने तरनतारण पहुंचे DC युनूस

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 02:03 AM (IST)

ऊना: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में शहीद हुए तरनतारण के गांव वेइपूई के नायब सूबेदार परमजीत सिंह की अंतिम अरदास एवं भोग में शामिल होने के लिए डी.सी. कुल्लू युनूस स्वयं तरनतारण पहुंचे। शहीद परमजीत की छोटी बेटी खुशदीप कौर को गोद लेने और पालन-पोषण का दायित्व उठाने के फैसले के बाद दूसरी बार युनूस शहीद परमजीत सिंह के घर पहुंचे। इससे पहले वह 6 मई को शहीद परमजीत सिंह के परिवार एवं खुशदीप कौर से मिलने अपनी पत्नी एस.पी. सोलन अंजुम आरा के साथ तरनतारण गए थे। 

PunjabKesari

परिवार के सुख-दुख में शरीक होना प्रथम दायित्व
इस दौरान डी.सी. कुल्लू ने शहीद की पत्नी को चैक देने के साथ-साथ बेटी के पालन-पोषण के मुद्दे पर परिजनों से विचार-विमर्श किया था और अपनी भावनाएं उनके समक्ष रखी थीं। आज शहीद परमजीत सिंह के भोग में उन्होंने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि चूंकि शहीद की बेटी के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उनकी है, ऐसे में वह इस परिवार से पूरी तरह से जुड़ चुके हैं। उनके सुख-दुख में शरीक होना उनका प्रथम दायित्व है। युनूस ने कहा कि वह लगातार इस परिवार से मिलते रहेंगे और बच्चों का मार्गदर्शन भी करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News