Cyber Fraud: ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आकर हिमाचल के लोगों ने एक माह में गंवाई इतने करोड़ की राशि

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 01:23 PM (IST)

शिमला (संतोष): साइबर ठगों ने अब लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने के अपनाए जा रहे पैंतरे के तहत हिमाचल के लोगों से 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी हो चुकी है। यह सिर्फ एक माह के अंदर ही हुआ है, जहां साइबर ठगों ने अत्यधिक लाभ का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करवाया है। दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। हिमाचल में साइबर के तीनों रेंज थानों में 4 करोड़ से ज्यादा की वित्तीय धोखाधड़ी हुई है। सबसे पहले साइबर अपराधी पीड़ित का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया से हासिल करके उनसे संपर्क करते हैं और फोन के माध्यम से पीड़ित को अपने व्यवसाय और उसके फायदों के बारे में अवगत करवाते हैं। उसके बाद पीड़ित को किसी टैलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करते हैं और जाली कागजात दिखाकर भरोसा देते हैं, ताकि पीड़ित पूरी तरह से विश्वस्त हो जाए। शुरूआत 5-10 हजार रुपए के निवेश से की जाती है और उस निवेश पर अगले एक-दो दिनों में अच्छा लाभ दिखता है और फिर से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित होते हैं, जहां पर उनके साथ ठगी होती है।  

डीआईजी साइबर क्राइम ने लोगों से की ये अपील
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि ऐसे किसी भी झांसे व प्रलोभन में न आएं और जब भी ऐसा कोई लोभ व मोह दिखाकर पैसा निवेश करने के लिए लोगों को कहा जाता है तो पहले सही ढंग से जांच-पड़ताल कर लें। किसी भी अपरिचित और अवांछित एप को डाऊनलोड न करें और ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के माध्यम से कोई भी निवेश न करें। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News