कठिन रास्ते से शिंकुला दर्रा पार कर मनाली पहुंचा पहला टेम्पो ट्रेवलर, 1600 KM का तय किया सफर

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 03:04 PM (IST)

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जास्कर से शिंकुला दर्रा को पार कर पहला टेम्पो ट्रेवलर मनाली सुरक्षित पहुंचा। बता दें कि यह टेम्पो 9 मजदूरों को लेकर 5091 मीटर की ऊंचाई व 1600 KM का सफर तय कर पहुंचा। दरअसल हाल ही में इस सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। मनाली के स्थानीय चालक ने बताया कि एक टेम्पो ट्रेवलर जास्कर से 9 मजदूरों को लेकर शिंकुला से पास होते हुए मनाली पहुंची।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इतने कठिन रास्ते और हल्की बर्फबारी के बीच यह टेम्पो ट्रेवलर पहुंचा। बता दें कि यह रास्ता अब पर्यटकों और लोगों के लिए तैयार हो गया है। इतना ही नहीं यह मार्ग स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के लिए रोजगार के नए पहलू लेकर आया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News