Kullu: मालरोड पर डंडे से पीटा रेहड़ी वाला...बचाव करने आए व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, आराेपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:29 PM (IST)
मनाली (साेनू): पर्यटन नगरी मनाली में माल रोड के पास हमीरपुर के एक व्यक्ति ने पहले हुड़दंग मचाया और फिर गाड़ी से उतरकर एक रेहड़ी वाले को डंडे से पीटा। इसके बाद बीचबचाव करने आए बंदरोल के व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है तथा आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
पुलिस के अनुसार बंदरोल जिला कुल्लू निवासी विकास डोगरा ने पुलिस से शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने मनाली में हुड़दंग मचाया और फिर रेहड़ी वाले को डंडे से पीटा। जब विकास ने उससे पूछा कि वह उसे क्यों पीट रहा है तो आरोपी आगबबूला हो गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी मोड़कर वापस चला गया और कुछ दूरी से फिर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर लाया और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान विकास को टक्कर लगी और वह गिर गया। इसके दाहिने हाथ, उंगलियों व कमर में चोट आई।
आरोपी जब गाड़ी लेकर वहां से भागने लगा तो वहां ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड जवान ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं रुका। इस दाैरान गुस्साए लोगों ने पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जिस पर आरोपी ने गाड़ी रोक दी। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार ठाकुर पुत्र जगदीश चंद ठाकुर निवासी नौहार जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। डीएसपी केडी शर्मा ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

