क्रिकेटर ऋषि धवन को कर्फ्यू नियम तोड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:56 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में क्रिकेटर ऋषि धवन को कर्फ्यू नियम तोड़ना महंगा पड़ गया। बता दें कि जिला प्रशासन ने कर्फ्यू छूट के दौरान वाहनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है और सिर्फ जरूरी वाहनों को ही अनुमति के साथ आने-जाने की अनुमति दी गई है। अन्य लोगों को कफ्र्यू के दौरान पैदल ही चलने को कहा गया है लेकिन ऋषि धवन अपनी लग्जरी गाड़ी लेकर बाजार पहुंच गए।
PunjabKesari, Cricketer Rishi Dhawan Image

गांधी चौक में पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उनके पास वाहन की परमिशन नहीं थी। डीएम के आदेशों की अहवेलना पर उनकी गाड़ी का 500 रुपए का चालान काटा गया। इस दौरान मौके पर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ नाके पर तैनात थे तथा हैड कांस्टेबल संजीव कुमार ने गाड़ी का चालान काटा, जिसका ऋषि धवन ने भी मौके पर ही भुगतान कर दिया।

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है। बता दें कि क्रिकेटर ऋषि धवन टीम इंडिया में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में पंजाब और मुंबई की टीमों का भी हिस्सा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News